कौशाम्बी, नवम्बर 23 -- विकास खंड कौशाम्बी के म्योहर गांव में तैनात तीनों सफाई कर्मचारियों को ब्लॉक के जिम्मेदारों ने सप्ताह भर से टोली में लगा रहा है। सप्ताह में गांव के रास्तों व परिषदीय विद्यालयों की सफाई नहीं होने से गंदगी का अम्बार लग गया है। जिम्मेदार हैं कि ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर तनिक भी संजीदा नहीं दिख रहे हैं। विकास खंड कौशाम्बी के म्योहर गांव, उसके मजरों व सभी परिषदीय विद्यालय परिसरों की साफ-सफाई का जिम्मा तीन कर्मचारियों पर है। तीनों कर्मचारियों को सोमवार से अन्य गांवों की सफाई कराने के लिए ब्लॉक के जिम्मेदारों ने टोली में लगा रखा है। सप्ताह भर का समय बीतने के बावजूद सफाई कर्मचारी को जिम्मेदारों ने तैनाती वाले गांव व स्कूलों की सफाई करने के लिए नहीं भेजा। इसके चलते गांवों के गलियों, नालियों में जगह-जगह गंदगी का अम्बार लग ...