घाटशिला, नवम्बर 12 -- घाटशिला, संवाददाता। घाटशिला सुरक्षित विस सीट के लिए मंगलवार को मतदान के दौरान मतदाताओं में उत्साह रहा। खासकर गांवों की महिला मतदाता ज्यादा ही उत्साहित नजर आयीं। वे विभिन्न परिधानों में सज-संवर कर टोलियों में निकलीं और बूथों पर पहुंच मतदान किया। बूथों पर जाने के दौरान ग्रामीण महिलाएं संताली में गीत गाते और झूमते चल रही थीं। यह नजारा देख अन्य मतदाता भी उत्साहित नजर आये। वहीं, मतदान को लेकर युवा वर्ग में भी उत्साह दिखा। सुबह छह बजे से ही बूथों पर पहुंचने लगे और कतारबद्ध होकर मतदान किया। तीन बूथों पर ईवीएम खराब होने से देर से शुरू हुआ मतदान : मुसाबनी प्रखंड की माटीगोड़ा पंचायत के उत्क्रमित विद्यालय बूथ संख्या 218 पर मतदान के दौरान ईवीएम खराब हो गयी। इससे लगभग आधे घंटे तक मतदान बाधित रहा। मुसाबनी सीओ पवन कुमार ने कहा कि व...