बांका, जून 26 -- बांका, निज संवाददाता। बांका जिले के धोरैया प्रखंड अंतर्गत गच्चीया बसबिट्टा पंचायतबके कुशवाहा टोला में वार्ड 13 स्थित स्कूल में दलित बहुल्य क्षेत्र चिन्हित करते हुए टोला/शिक्षा सेवक की बहाली में अनियमितता की शिकायत लेकर स्थानीय प्रीति कुमारी ने जिला पदाधिकारी और जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।आवेदक प्रीति कुमारी का कहना है कि उनके टोले में दलित,महादलित और अल्पसंख्यक समुदाय के लिए निकाली गई बहाली की आमसभा जोकि 12 जून को निर्धारित थी,उसे उस दिन टाल कर 16 जून को स्कूल के हेडमास्टर नीलम देवी द्वारा कराया गया। जिसमें टोले से बाहर के आवेदक को भी शामिल किया गया है।जबकि बहाली के नियमावली में यह स्पष्ट है कि पोषक क्षेत्र से बाहर के आवेदकों को बीआरसी में सटे मेधा सूची में स्पष्ट रूप से अभियुक्ति में पोषक ...