औरंगाबाद, मार्च 8 -- औरंगाबाद, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। टोला सेवक की बहाली में अनियमितता बढ़ती गई है। यह शिकायत औरंगाबाद के कर्मा भगवान पंचायत की कठौतिया गांव की शबाना प्रवीण ने जनता दरबार में की है। अपने कार्यालय कक्ष में डीएम श्रीकांत शास्त्री ने शुक्रवार को दरबार लगाया और लोगों के परिवाद सुने और उसका समाधान किया। बारुण अंचल के दयालपुर निवासी विनोद कुमार सिंह ने चकबंदी का नक्शा एवं खतियान उपलब्ध कराने की बात कही। देव अंचल के हाजी नगर टोला निवासी गुलाम कादिर ने अनधिकृत रूप से जमीन रजिस्ट्री कराकर जबरन कब्जा करने से जुड़ा मामला डीएम के समक्ष रखा। इसी तरह मदनपुर थाना क्षेत्र के उमगा निवासी संतन प्रसाद सिंह ने गैरमजरूआ मलिक भूमि से अतिक्रमण हटाने के बाद पुन: अतिक्रमण करने की शिकायत की। डीएम ने सभी फरियादियों की शिकायत सुनी और संबंधित विभाग को ...