मधेपुरा, जून 29 -- मधेपुरा। जिले के तीन प्रखंड क्षेत्र में पूर्व से चयनित टोला सेवकों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को मांग पत्र देकर फिर से चयन प्रक्रिया स्थगित रखने की मांग की। सदर प्रखंड, शंकरपुर और गम्हरिया प्रखंड के दर्जनों टोला सेवकों ने कहा कि जिले के सभी प्रखंड में वर्ष 2009 में एक ही दिनांक व पत्रांक से टोला सेवकों की बहाली की गयी थी। 11 महीने तक कार्य करवाने के बाद तीन प्रखंड मधेपुरा, शंकरपुर व गम्हरिया के टोला सेवकों को मानदेय भुगतान करते हुए मौखिक रूप से बंद कर दिया, जबकि वर्तमान समय में दस प्रखंड क्षेत्र में संचालित है। टोला सेवक उमाशंकर कुमार, राजेश सरदार, संतोष कुमार पासी, ललटू कुमार, संजय कुमार भारती, रामशरण ऋषिदेव, रंजन कुमार, कि मामले को लेकर वे लोग पटना हाईकोर्ट में याचिका दायर किए है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...