बागपत, जुलाई 19 -- जिवाना टोल पर टोल वसूलने को लेकर हुए विवाद में टोल कर्मियों ने एक युवक को मारपीट करते हुए घायल कर दिया। उसकी कार के शीशे तोड़ दिए। पीड़ित युवक ने आरोपियों के खिलाफ रमाला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। नगर निवासी राहुल ने बताया कि वह अपनी कार लेकर शामली की तरफ जा रहा था। जिवाना टोल पर टोल वसूलने को लेकर टोल कर्मी उसके साथ अभद्रता करने लगे। विरोध करने पर उन्होंने लाठी-डंडों से उस पर हमला बोल दिया। हमलावरों ने उसकी कार के शीशे तोड़ दिए। पीड़ित ने गौरव निवासी जिवाना व तीन अज्ञात को नामजद करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...