लखनऊ, दिसम्बर 5 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने दावा किया है कि टोरेंट पावर कंपनी बिजली बिल राहत योजना (ओटीएस) लागू नहीं कर रही है। संघर्ष समिति ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की है कि टोरेंट पावर की फ्रेंचाइजी रद्द की जाए, क्योंकि बीते 16 साल में कपंनी लगातार फ्रेंचाइजी करार का उल्लंघन कर रही है। संघर्ष समिति के संयोजक शैलेंद्र दुबे ने कहा कि टोरेंट पावर कंपनी के उपाध्यक्ष संजय कुमार ने दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम से ओटीएस के संबंध में पत्र लिखकर कहा कि टोरेंट पावर कंपनी उपभोक्ताओं से बकाया राशि की वसूली के लिए व्यापक प्रयास कर रही है। बिना किसी स्पष्ट प्रतिपूर्ति के ऐसी छूट हमारे लिए वित्तीय रूप से असंभव होगी। टोरेंट पावर ने पत्र में आगे लिखा कि उपरोक्त के मद्देनजर कृपया स्पष्ट करें कि क्या टोर...