कानपुर, जनवरी 3 -- सीयूजीएल के बाद टोरेंट गैस ने भी सीएनजी और पीएनजी के दाम कम किए हैं। सीएनजी की कीमत 2.50 रुपये कम की गई है। अब 94.25 रुपये से घटाकर एक किलो सीएनजी 91.75 रुपये कर दी गई है। इसी तरह से पीएनजी के दामों में भी एक रुपये की कमी की गई है। अब 50.50 रुपये से घटाकर पीएनजी 49.50 रुपये कर दी गई है। यह जानकारी टोरेंट गैस के राहुल धारीवाल ने दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...