मुरादाबाद, नवम्बर 25 -- नगर के रैली चौक में टोरेंट कंपनी की भूमिगत पाइपलाइन में रिसाब की वजह से आग लग गई। जिसकी वजह से लोगों में अफरा तफरी मच गई। लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। सूचना पर गैस कंपनी के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। सोमवार को बिलारी नगर के रैली चौक चौराहे पर नया खंभा लगाया गया, खंभा लगाते समय खुदाई के चलते टोरेंट गैस की अंडरग्राउंड पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई। लाइन में रिसाव होने की वजह से उसमें आग लग गई। खंभे की जड़ में ही गैस रिसाब की वजह से आग लगने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची गैस कंपनी की टीम ने आग पर काबू पाया, जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। कर्मचारियों की सूझबूझ की वजह से बड़ा हादसा होने से टल गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...