लातेहार, फरवरी 16 -- चंदवा, प्रतिनिधि। झारखंड विकास समिति के द्वारा टोरी जंक्शन की घोर उपेक्षा को लेकर शनिवार को रेल मंत्री, रेल महाप्रबंधक हाजीपुर व डीआरएम धनबाद के नाम टीआई संजय कुमार को 9 सूत्री मांग सौंपा। मांगपत्र में टोरी जंक्शन के पूर्वी भाग पर आरओबी निर्माण करना व पश्चिमी छोर पर बन रहे फुट ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य अविलम्ब पूरा करने, टोरी रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर पर रेलवे फाटक के समीप अंडर पास को चालू करना, टोरी जंक्शन पर एंबुलेंस की व्यवस्था करना समेत कई मांग शामिल हैं। समिति ने कहा कि इन सभी मांगों को धनबाद के डीआरएम के द्वारा अविलंब मंत्रालय में भेज कर कार्य शुरु कराया जाय।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...