नई दिल्ली, जुलाई 7 -- अगर आप एक दमदार लुक और फीचर से लैस SUV की तलाश में हैं, तो टोयोटा (Toyota) ने आपके लिए एक नया तोहफा पेश किया है। 2025 टोयोटा अर्बन क्रूजर हायराइडर (2025 Toyota Urban Cruiser Hyryder) अब नए प्रिस्टीज पैकेज (Prestige Package) के साथ उपलब्ध है, जिसमें 10 शानदार एक्सेसरीज मिलते हैं, जो इस SUV को एक प्रीमियम और बोल्ड अपील देते हैं। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- लोगों पर चला टोयोटा की इस 8-सीटर कार का जादू, इन 2 मॉडलों पर टूट पड़े ग्राहकक्या है प्रिस्टीज पैकेज? टोयोटा (Toyota) का नया प्रिस्टीज पैकेज (Prestige Package) एक डीलर-फिटेड एक्सेसरीज पैक के साथ आता है, जिसमें हुड एम्बलम, रियर डोर लिड गार्निश, फेंडर गार्निश, बॉडी क्लैडिंग, फ्रंट बम्पर गार्निश, हेडलैंप गार्निश, रियर बम्पर गार्निश, रियर लैंप ...