नई दिल्ली, फरवरी 15 -- टोयोटा के पोर्टफोलियो में अगर किसी कार का वेटिंग पीरियड सबसे ज्यादा है तो उसका नाम अर्बन क्रूजर हाइराइडर है। इससे ये भी साफ होता है कि इस कार की डिमांड भी हाई है। हर फाइनेंशियल ईयर में इसकी सेल्स में तगड़ा इजाफा देखने को मिल रहा है। कंपनी इस महीने इस कार की सेल्स में इजाफा करने के लिए मामूली डिस्काउंट भी दे रही है। दरअसल, इस कार को खरीदने पर 20 हजार रुपए तक की बचत की जा सकती है। कंपनी इसके G & V (पेट्रोल MT/AT) वैरिएंट पर 20 हजार का एक्सचेंज बोनस और S & E (पेट्रोल MT/AT) वैरिएंट पर 11 हजार का एक्सचेंज बोनस दे रही है। बता दें कि इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 11.14 लाख रुपए है।अर्बन क्रूजर हाइराइडर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर CNG में 1.5 लीटर K-सीरीज इंजन लगा है, जो कि 5500rpm पर 86.63 bhp प...