नई दिल्ली, जुलाई 26 -- वॉक्सवैगन भारतीय बजार में अपनी SUV लाइनअप का एक्सपेंड करने का प्लान बना रही है। इसके लिए कंपनी अपकमिंग टेरॉन के साथ कमर कस रही है। यह एक प्रीमियम थ्री-रो SUV है। ये कंपनी के पोर्टफोलियो में टिगुआन ऑलस्पेस की जगह लेगी। टेरॉन को हाल ही में भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया था, जिससे इसके जल्द लॉन्च होने के संकेत मिले। टेस्टिंग मॉडल को कवर नहीं किया गया था, लेकिन SUV का केवल पिछला हिस्सा ही दिखाई दे रहा था। 2019 से मूल रूप से चीनी बाजार में बेची जा रही टेरॉन अब ग्लोबल मार्केट के लिए बड़े बदलावों से गुजर रही है। भारत में देखा गया वर्जन फेसलिफ्टेड मॉडल है जिसे हाल ही में विदेशों में कॉन्सेप्ट के रूप में पेश किया गया था। लॉन्च होने के बाद, यह टिगुआन ऑलस्पेस की जगह लेगी जिसे कम डिमांड और व्यापक अपील वाले नए मॉडलो...