नई दिल्ली, जनवरी 9 -- टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने भारत में अपनी पॉपुलर फुल-साइज SUV टोयोटा फॉर्च्यूनर (Toyota Fortuner) के लीडर एडिशन (Leader Edition) को बंद कर दिया है, जबकि GR-S वैरिएंट अब भी लाइन-अप का फ्लैगशिप मॉडल बना हुआ है। कंपनी ने जनवरी 2026 में इसके कीमतों में बढ़ोतरी की है। आइए जरा विस्तार से जानते हैं कि फॉर्च्यूनर (Fortuner) के लीडर एडिशन (Leader Edition) को क्यों बंद किया गया है? यह भी पढ़ें- नए साल का सबसे बड़ा डिस्काउंट, एक झटके में Rs.2 लाख सस्ती कर दी ये कारलीडर एडिशन क्यों हुआ बंद? टोयोटा (Toyota) ने फॉर्च्यूनर लीडर एडिशन (Fortuner Leader Edition) को आधिकारिक तौर पर बंद कर दिया है। माना जा रहा है कि कंपनी अब अपने प्रीमियम और स्पोर्टी वैरिएंट्स पर ज्यादा फोकस करना चाहती है। लीडर एडिशन (Leader Edition) की जगह अब लाइन-अप में...