नई दिल्ली, दिसम्बर 12 -- टोयोटा ने सालभर पहले दिसंबर 2024 में अपनी नई सेडान कैमरी लॉन्च की थी। कंपनी ने अपनी इस लग्जरी सेडान को 6 कलर ऑप्शन सीमेंट ग्रे, एटीट्यूड ब्लैक, डार्क ब्लू, इमोशनल रेड, प्लैटिनम वाइट पर्ल और प्रेशियस मेटल में लॉन्च किया था। ये सेडान इंटरनेशनल मार्केट में पहले से मौजूद थी। कंपनी ने इस प्रीमियम सेडान को दो वैरिएंट में लॉन्च किया है। खास बात ये है कि इन दोनों की कीमत एक समान है। हालांकि, महंगी होने के चलते इसकी सेल्स सीमित यूनिट की है। ऐसे में इस महीने कंपनी इस पर 3,04,500 रुपए का ईयर एंड डिस्काउंट दे रही है। टोयोटा कैमरी में 2.5-लीटर पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन मिलता है, जिसे e-CVT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। यह इंजन 230bhp का पावर जनरेट करता है। इसके अलावा, इसमें ईको, स्पोर्ट और नार्मल तीन ड्राइव मोड्स मिलते हैं। कैमरी के ड...