नई दिल्ली, मई 24 -- भारतीय ग्राहकों के बीच इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड में लगातार तेजी देखी जा रही है। इसे देखते हुए टोयोटा भी भारतीय मार्केट के लिए अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार अर्बन क्रूजर BEV को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि ब्रसेल्स में अपनी ग्लोबल शुरुआत के बाद टोयोटा अर्बन क्रूजर BEV (Toyota Urban Cruiser BEV) इस साल की शुरुआत में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में भी दिखी थी। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अर्बन क्रूजर BEV इस कैलेंडर ईयर के अंत तक भारत में लॉन्च हो जाएगी। यह भी पढ़ें- जल्द भारत आएगी फॉक्सवैगन गोल्फ GTI की दूसरी खेप! जानिए कब शुरू होगी बुकिंगकुछ ऐसा है ईवी का डाइमेंशन डाइमेंशन की बात करें तो टोयोटा अर्बन क्रूजर BEV की कुल लंबाई 4,285 मिमी, चौड़ाई 1,800 मिमी, ऊंचाई 1,640 मिमी है और इसका व्हीलबेस 2,7...