नई दिल्ली, फरवरी 18 -- इंडोनेशिया इंटरनेशनल मोटर शो (IIMS 2025) में टोयोटा ने किजैंग इनोवा BEV कॉन्सेप्ट को पेश किया है। मार्च 2022 में इंडोनेशिया में पेश कॉन्सेप्ट मॉडल की तुलना में इसमें कुछ अपडेट किए गए हैं। टोयोटा की पूरी तरह से इलेक्ट्रिक 7-सीटर MPV है। टोयोटा इनोवा BEV कॉन्सेप्ट में इंडोनेशिया में पेश किए गए डीजल किजैंग इनोवा जैसी ही पैनलिंग है। हालांकि, कुछ फीचर्स जैसे स्पोर्टियर हेडलैम्प और DRLs, टॉप माउंटेड LED स्ट्रिप, क्लोज्ड-ऑफ ग्रिल और संशोधित बम्पर सेक्शन अलग हैं।इनोवा BEV के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की डिटेल इनोवा BEV की बॉडी क्लैडिंग और ब्लैक-आउट पिलर और रूफ के साथ सड़क पर एक प्रभावशाली उपस्थिति है। इसे मल्टी-कलर ग्राफिक्स के साथ साइड प्रोफाइल को और भी बेहतर बनाया गया है। MPV में स्पोर्टी 16-इंच के एलॉय व्हील हैं, जो इंडोने...