नई दिल्ली, नवम्बर 3 -- टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (Toyota Kirloskar Motor) ने भारत में अपनी तीन पॉपुलर प्रीमियम कारों कैमरी (Camry), वेलफायर (Vellfire) और लैंड क्रूजर (Land Cruiser) के लिए वॉलंटरी रिकॉल (Voluntary Return Campaign) जारी किया है। कंपनी ने यह कदम 360-डिग्री कैमरा सिस्टम (Panoramic View Monitor) से जुड़ी एक संभावित सॉफ्टवेयर दिक्कत को ठीक करने के लिए उठाया है। इस रिकॉल के तहत कुल 4,863 यूनिट्स को जांच और अपडेट के लिए बुलाया गया है। अच्छी बात यह है कि ग्राहकों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा, सारा काम फ्री ऑफ कॉस्ट किया जाएगा। यह भी पढ़ें- मारुति के स्टॉक में खड़ी रह गई ये कार, अक्टूबर में एक भी ग्राहक नहीं मिलाटोयोटा इन गाड़ियों को वापस क्यों बुला रही? टोयोटा (Toyota) ने बताया कि कुछ गाड़ियों में पार्किंग असिस्ट ECU (Parking Assist ...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.