नई दिल्ली, दिसम्बर 11 -- टोयोटा ने दिसंबर के लिए ईयरएंड डिस्काउंट का एलान कर दिया है। कंपनी अपने पोर्टफोलियो की एंट्री लेवल कार ग्लैंजा पर इस महीने 100,300 रुपए का बड़ा डिस्काउंट दे रही है। कंपनी इस प्रीमियम हैचबैक पर सेल्स डिस्काउंट, स्क्रैपेज/एक्सचेंज, वारंटी और लॉयल्टी एक्सचेंज बोनस जैसे कई फायदे दे रही है। इसमें 40,000 रुपए का सेल्स डिस्काउंट, 40,000 रुपए का एक्सचेंज/स्क्रैपेज बोनस, 13,800 रुपए की 5 साल की वारंटी और 6,500 रुपए का कॉर्पोरेट/सरकारी/ग्रामीण सपोर्ट शामिल है। ग्लैंजा पर नवंबर की तुलना में दिसंबर में ज्यादा फायदा मिल रहा है। बता दें कि इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम 6,39,300 रुपए है। भारत में इसका सीधा मुकाबला मारुति बलेनो, टाटा अल्ट्रोज और हुंडई i20 से होता है।टोयोटा ग्लैंजा के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस इंजन पावरट्रेन की बात करें त...