नई दिल्ली, सितम्बर 17 -- अगस्त 2025 में टोयोटा की बिक्री में ज्यादातर मुख्य मॉडल्स ने शानदार वृद्धि दर्ज की, जबकि कई मारुति सुजुकी से संबंधित और रीबैज्ड कारों में गिरावट देखी गई। इस महीने बिक्री में थोड़ी स्थिरता रही, क्योंकि बहुत से ग्राहक अपकमिंग GST दरों में कमी की उम्मीद में नए वाहन खरीदने से बच रहे थे। हालांकि, टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) ने इस महीने अपनी कुल बिक्री में मामूली वृद्धि की रिपोर्ट की। अगस्त 2025 में टोयोटा ने कुल 29,302 वाहन बेचे, जो अगस्त 2024 में बेचे गए 28,589 वाहनों से 713 यूनिट्स ज्यादा हैं। इस महीने में 2% की सालाना वृद्धि (YoY Growth) दर्ज की गई। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- Rs.51,155 + Rs.50,000 + Rs.25,000; इस महीने इस 6-सीटर पर गजब का डिस्काउंट1-इनोवा - टोयोटा की सबसे बेहतरीन बिक्री...