नई दिल्ली, जून 16 -- अगर आप एक दमदार, स्टाइलिश और माइलेज से भरपूर SUV खरीदने का सोच रहे हैं, तो टोयोटा अर्बन क्रूजर हायराइडर (Toyota Urban Cruiser Hyryder) के जून 2025 ऑफर्स आपके लिए फायदे का सौदा साबित हो सकते हैं। इस महीने टोयोटा अर्बन क्रूजर हायराइडर पर 70,000 रुपये तक की छूट मिल रही है, जिसमें कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और एक्स्ट्रा बेनिफिट्स शामिल हैं। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- सबको भूल Rs.7 लाख से कम की इस मारुति कार पर टूटे ग्राहक, बिक्री में बनी नंबर-1जून 2025 में टोयोटा हायराइडर पर मिलने वाले ऑफर नोट: यह सभी ऑफर 30 जून 2025 तक या स्टॉक रहने तक ही वैलिड हैं।कौन-सा वैरिएंट आपके लिए बेस्ट? बजट में दमदार SUV चाहिए, तो हायराइडर का पेट्रोल (Hyryder Petrol) वैरिएंट चुनें। इसके एक्सचेंज में अच्छे फायदे हैं...