नई दिल्ली, अक्टूबर 28 -- टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (Toyota Kirloskar Motor) ने सितंबर 2025 में शानदार बिक्री के आंकड़े दर्ज किए हैं। फेस्टिव सीजन (त्योहारी मौसम), GST रिफॉर्म्स और खास तौर पर हायराइडर (Hyryder) और हायक्रॉस (HyCross) की बढ़ती डिमांड ने कंपनी की ग्रोथ को एक नई रफ्तार दी है। पिछले साल की तुलना में इस साल सितंबर में बिक्री में 13.81% की मजबूत वृद्धि दर्ज की गई, जिसमें कुल 27,089 यूनिट्स की बिक्री हुई। आइए सेल्स रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं। यह भी पढ़ें- किआ ने निकाला अर्टिगा का तोड़! लॉन्च किया 7-सीटर कैरेंस का CNG मॉडल, कीमत इतनीसितंबर 2025: कौन आगे, कौन पीछे? टोयोटा के लिए सितंबर 2025 की बिक्री के आंकड़े काफी दिलचस्प रहे। महीने-दर-महीने (MoM) बिक्री में 2.40% की मामूली वृद्धि देखने को मिली, लेकिन कुछ मॉडलों ने बेहतरीन प्रदर्शन क...