नई दिल्ली, दिसम्बर 13 -- टोयोटा हीलक्स दुनियाभर में अपनी मजबूती, भरोसेमंद परफॉर्मेंस और टिकाऊपन के लिए जानी जाती है। अब इस पॉपुलर पिकअप ट्रक ने सेफ्टी के मोर्चे पर भी अपनी ताकत साबित कर दी है। दरअसल, 2025 टोयोटा हीलक्स (Toyota Hilux) को ANCAP (ऑस्ट्रेलियाई न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम) क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। यह इसकी बेहतर बिल्ड क्वालिटी और एडवांस सेफ्टी टेक्नोलॉजी को दिखाती है। ड्राइवर और पेसेंजर की सेफ्टी के साथ-साथ पैदल यात्रियों और बच्चों की सेफ्टी में भी हाइलक्स ने शानदार स्कोर हासिल किया है।एडल्ट सेफ्टी भी जबरदस्त बता दें कि एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन यानी ड्राइवर और बड़े यात्रियों की सुरक्षा में हाइलक्स ने 40 में से 33.96 पॉइंट हासिल किए। यह 84 पर्सेंट स्कोर के बराबर है। टेस्ट में फ्रंटल ऑफसेट क्रैश, साइड इंपै...