नई दिल्ली, मई 18 -- टोयोटा मोटर्स मई, 2025 के दौरान अपने कई मॉडलों पर बंपर डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इसी क्रम में ग्राहकों को कंपनी की धांसू एसूयवी टोयोटा टैसर (Toyota Taisor) पर हजारों रुपये की छूट मिल रही है। इस दौरान टोयोटा टैसर खरीदने पर अधिकतम 87,000 रुपये तक की बचत हो सकती है। बता दें कि MY2024 टैसर पर सबसे ज्यादा छूट मिल रही है। डिस्काउंट की अधिक जानकारी के लिए ग्राहक अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं।कुछ ऐसी है डिजाइन टोयोटा टैसर को मारुति फ्रोंक्स के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। इसका डायमेंशन फ्रोंक्स के जैसा ही है लेकिन एक खास नए लुक के लिए इसमें नया फ्रंट दिया गया है। अगर डिजाइन की बात करें तो एसयूवी में एक नया और बोल्ड हनीकॉम्ब मेश ग्रिल और टोयोटा लोगो के साथ नए ट्विन LED DRLs मिलते हैं। इसके अलावा, एसयूवी में अपडेट...