नई दिल्ली, जून 25 -- मुंबई स्थित कार कस्टमाइजेशन फर्म ऑटोराउंडर्स ने टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस को बिजनेस क्लास एडिशन में मॉडिफाई करके पर्सनलाइजेशन की दुनिया में एक कदम आगे बढ़ाया है। इसने न केवल MPV के इंटीरियर केबिन को कस्टमाइज किया है, बल्कि कई नए एलिमेंट्स को जोड़कर बाहरी स्टाइलिंग में भी काफी चेंजेस किए हैं। कंपनी के अनुसार, इसने पहले BMW, ऑडी, मर्सिडीज, पोर्श, बेंटले और लैंड रोवर जैसी कई लग्जरी ब्रांड की कारों पर मॉडिफिकेशन का काम किया है। इनोवा हाइक्रॉस की बात करें तो इसमें स्टैन्डर्ड फैक्टरी-फिटेड यूनिट्स की जगह बिजनेस क्लास कैप्टन सीट्स दी गई हैं। कैप्टन सीट्स में 150-डिग्री रिक्लाइन, आगे और पीछे की ओर मूवमेंट, काफ सपोर्ट, मसाजर, वेंटिलेटेड कूलिंग और हीटिंग, USB चार्जिंग और फोन होल्डर जैसे कई फंक्शन दिए गए हैं। ऑटोराउंडर्स ने सीटों को...