नई दिल्ली, जून 26 -- टोयोटा इंडिया ने मई 2025 में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 29,280 यूनिट्स की घरेलू बिक्री दर्ज की है। खास बात ये है कि इस बिक्री में से 72 प्रतिशत का योगदान सिर्फ तीन गाड़ियों इनोवा (Innova), हायराइडर (Hyryder) और ग्लैंजा (Glanza) ने किया है। यानी कंपनी ने इन तीन मॉडलों की कुल 21,000 से ज्यादा यूनिट्स बेची हैं। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- 26km से ज्यादा का माइलेज देने वाली इस 7-सीटर कार पर आया बंपर डिस्काउंटटोयोटा की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारटोयोटा हायराइडर ने बनाया नया रिकॉर्ड टोयोटा हायराइडर (Toyota Hyryder) ने मई 2025 में अब तक की सबसे ज्यादा मासिक बिक्री (7573 यूनिट्स) हासिल की है, जो पिछले साल मई (3906 यूनिट्स) की तुलना में 94% ज्यादा है। यह एक बड़ा माइलस्टोन है और साबित करता है कि ग्राहक...