नई दिल्ली, मई 21 -- टोयोटा ने ग्लोबला मार्केट में अपनी न्यू जेन RAV4 SUV को पेश किया है। इस SUV को स्टाइलिश बोल्ड लुक, दमदार फीचर्स और हाइब्रिड पावर सेटअप के साथ पेश किया गया है। रिपोर्ट्स की मानें, तो इसे आने वाले महीनों में कंपनी ऑफिशियली लॉन्च कर देगी। हालांकि, इसके भारतीय बाजार में एंट्री को लेकर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है। फिर भी ग्राहकों को एक नया ऑप्शन देने के तौर पर शायद इसे भारतीय बाजार में भी लॉन्च कर दिया जाए। चलिए एक बार इस SUV के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस पर नजर डालते हैं। इस 6th जेन टोयोटा RAV4 का डिजाइन काफी स्पोर्टी और अट्रैक्टिव है। इसे ग्लोबल मार्केट में मिनी फॉर्च्यूनर भी कहा जाता है। RAV4 में शार्प फ्रंट ग्रिल और मजबूत बॉडी लाइन्स दी गई हैं, जो इसके रोड प्रजेंस को कई गुना बढ़ा देती हैं। बात करें इसके इंटीरियर की तो इसमे...