नई दिल्ली, अक्टूबर 10 -- मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने अक्टूबर के लिए अपनी कारों पर मिलने वाले डिस्काउंट का अनाउंसमेंट कर दिया है। कंपनी अपनी नेक्सा डीलरशिप की सबसे लग्जरी, प्रीमियम और महंगी इनविक्टो पर इस महीने 1.40 लाख रुपए तक के बेनिफिट मिल रहे हैं। दरअसल, कंपनी इनविक्टो MPV के टॉप-स्पेक अल्फा+ ट्रिम पर इस महीने मैक्सिमम 1.40 लाख रुपए की छूट मिल रही है, जिसमें 25,000 रुपए का नकद ऑफर और 1.15 लाख रुपए का स्क्रैपेज बोनस शामिल है। वहीं, इनविक्टो जेटा+ ट्रिम पर कैश छूट नहीं मिल रही है। इसलिए कुल बेनिफिट 1.15 लाख रुपए तक हैं। अब इनविक्टो की नई कीमतें 24,97,400 रुपए से शुरू हैं। यह भी पढ़ें- एक झटके में बलेनो हो गई Rs.1.05 लाख सस्ती, कीमत भी Rs.6 लाख से कममारुति इनविक्टो के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस मारुति इनविक्टो को इंटेलिजेंट इलेक्ट्रिक हा...