नई दिल्ली, अगस्त 12 -- टोयोटा ने अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी अर्बन क्रूजर टैसर (Urban Cruiser Taisor) को और भी दमदार बना दिया है। कंपनी ने इसमें दो बड़े बदलाव किए हैं। बता दें कि कंपनी ने इस एसयूवी में एक नया ब्लूइश ब्लैक कलर ऑप्शन जोड़ दिया है जो कार के लुक को और ज्यादा स्टाइलिश और प्रीमियम बना देता है। वहीं, अब इसके सभी वैरिएंट्स में 6-एयरबैग स्टैंडर्ड दे दिए गए हैं। ये नया कलर खासतौर पर उन ग्राहकों को पसंद आएगा जो थोड़ी स्पोर्टी और एलिगेंट फील चाहते हैं। आइए जानते हैं पूरी खबर को विस्तार से।मिलेगा स्टैंडर्ड 6-एयरबैग की सेफ्टी सेफ्टी के मामले में भी टोयोटा ने बड़ा अपडेट दिया है। अब E, S, S+, G और V सभी वैरिएंट्स में 6-एयरबैग मिलेंगे। बता दें कि इनमें डुअल फ्रंट, साइड और कर्टन एयरबैग शामिल हैं। इससे गाड़ी के अंदर बैठे हर पैसेंजर को 360-डिग्री ...