गोरखपुर, सितम्बर 8 -- खोराबार हिन्दुस्तान संवाद। खोराबार के कुई बाजार में फैले टोमेटो फ्लू का संक्रमण अब काबू में आ गया है। नए संक्रमित नहीं मिल रहे हैं। आरबीएसके की टीम गांव में कैंप कर रही है। वह संक्रमित मासूमों के सेहत की जांच कर रही है। इसके अलावा गांव के दूसरे बीमार बच्चों का इलाज कर रही है। बीते 48 घंटे से गांव में टोमेटो फ्लू का कोई नया मरीज नहीं मिला है। वहीं शनिवार के बाद सोमवार को भी राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम(आरबीएसके) की टीम गांव में पहुंची। लगातार दूसरे दिन गांव में हेल्थ कैंप लगाया। इस दौरान टोमेटो फ्लू से संक्रमित मासूमों की विशेष जांच की गई। सभी मासूम स्वस्थ्य मिले। खोराबार का कुंई इन दिनों टोमेटो फ्लू को लेकर चर्चा में है। आपके चहेते समाचार पत्र हिन्दुस्तान ने कुंई में टोमेटो फ्लू के प्रकोप की खबर बीते शनिवार के अ...