बिजनौर, जनवरी 22 -- थाना नजीबाबाद क्षेत्र के कस्बा जलालाबाद में मंगलवार शाम हुई किशोर की हत्या उसके पड़ोसियों ने टोपी पहनने को लेकर की गई टिप्पणी के बाद की थी। हत्या के बाद आरोपी बेखौफ अंदाज में रिक्शे से नजीबाबाद रेलवे स्टेशन पहुंचे और वहां शराब पी। पुलिस ने मृतक किशोर के भाई की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है। मंगलवार शाम मोहल्ला शेख सराय जलालाबाद निवासी अरमान (16 वर्ष) पुत्र स्व. महबूब की हत्या कर शव सूनसान जगह पर डाल दिया था। मृतक अरमान के भाई शाबाज ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा कि 20 जनवरी की शाम करीब साढ़े छह बजे उसके भाई अरमान को शमशाद निवासी मोहल्ला कुरेशयान, हाल पता आसरा आवास कॉलोनी जलालाबाद और गफ्फार निवासी मोहल्ला महल सराय, हाल निवासी आसरा आवास कॉलोनी जलालाबाद रंजिशन अपने साथ ले गए। ...