चाईबासा, जून 7 -- चाईबासा। टोन्टो प्रखंड के विभिन्न गांव जहां अब तक विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी है वैसे गांव को चिन्हित कर विद्युत आपूर्ति बहाल करने का कार्य किया जा रहा है ताकि उन गांव में जल्द से जल्द विद्युत आपूर्ति को बहाल कराया जाए। इस प्रक्रिया के तहत विद्युत विभाग के द्वारा जोरो से काम किया जा रहा है जिसमें यह लक्ष्य निर्धारित किया गया है कि प्रखंड के छूटे हुए गांव टोला मोहल्ला या वैसे घर जहां तक विभाग की पहुंच अब तक नहीं हो पाई है वैसे गांव को चिन्हित करके उन्हें मुख्यमंत्री उज्जवल झारखंड विद्युतीकरण योजना के तहत विद्युत की आपूर्ति बहाल की जा सके।अभी भी टोन्टो प्रखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्र ऐसे हैं जहां पर विद्युत आपूर्ति बाहर नहीं हो पाई है और जो नक्सल प्रभावित क्षेत्र के तहत भी आते हैं। वैसे सभी गांव को चिन्हित किया जा रहा है...