बागपत, अगस्त 10 -- बागपत कोतवाली क्षेत्र के सरूरपुर कलां गांव में टोने-टोटके का मामला सामने आया है। ग्रामीण कृष्णपाल सिंह ने बताया कि पड़ौसी परिवार की महिला पिछले तीन माह से उसके घर के बाहर टोना-टोटका कर रही है। कभी घर के बाहर हंडिया में नींबू, सिंदूर आदि सामान मिलता है, तो कभी उसके पुत्र का नाम लिखकर टोटका किया जा रहा है। रविवार की सुबह दोनों पक्षों के बीच इसी बात को लेकर विवाद हो गया। कहासनुी होने के बाद कृष्णपाल पक्ष ने पुलिस को सूचना दे दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों के एक-एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर कोतवाली पहुंची। कोतवाली प्रभारी डीके त्यागी का कहना है कि अंधविश्वास को लेकर कहासुनी हुई है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...