शामली, दिसम्बर 3 -- टोडा में मिटटी खनन के दौरान पाइपलाईन को खुदबुर्द करने व मेड को नुकसान पहुॅचाने के विरोध मे दो पक्षो के मध्य पथराव हो गया। जिसमें एक पक्ष के मजदूर को चोटे आई है। सूचना पर पहुंची पुलिस को देखकर जेसीबी चालक मौके से भागने लगा । प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि चालक ने बेखौफ जेसीबी को दौडाया और जेसीबी को अमलापुर के जंगल मे छोडकर भाग निकला। जेसीबी की रफ्तार इतनी अधिक थी कि हादसा होने से बाल बाल बचा। दरअसल,टोडा में एक मिटटी खनन संचालक ने खेत को खोदकर मिटटी उठाई थी। इस दौरान पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई तो खननकर्ता ने आश्वासन दिया था कि पाइपलाइन सही करा देंगे। आरोप है कि खेत को पॉच फीट तक खोद दिया गया। बुधवार को खननकर्ता जेसीबी के साथ खेत को एकसार करने पहुॅचा तो दूसरे पक्ष की मेड को भी उखाड दिया। विरोध पर दोेनो पक्षो मे पथराव शुर...