शामली, दिसम्बर 25 -- टोडा मे ब्लॉक प्रमुख रामपाल सिंह ने जाट शिरोमणी महाराजा सूरजमंल द्वार का लोकार्पण किया। बलिदान दिवस के मौके पर समाज के लोगो के स्वयं के खर्चे से गाव मे द्वार का निर्माण कराया है। ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि महाराजा सूरजमल को उनकी वीरता, दूरदर्शिता और जाटों के प्लेटो के रूप में आज भी याद किया जाता है। इस दौरान श्रद्धांजलि सभा का भी आयोजन किया गया। चौसाना के टोडा में द्वार लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान ब्लॉक प्रमुख रामपाल सिंह ने कहा कि महाराजा सूरजमल भारतीय इतिहास के ऐसे महान योद्धा थे, जिन्हें उनकी वीरता, अद्भुत रणकौशल, न्यायप्रिय शासन और दूरदर्शिता के लिए सदैव स्मरण किया जाता रहेगा। उन्होंने कहा कि महाराजा सूरजमल को "जाटों का प्लेटो" कहा जाता है, क्योंकि उन्होंने न केवल युद्ध कौशल में बल्कि शासन व्यवस्था और सामाजिक सुधारों ...