रुडकी, जुलाई 6 -- ग्राम्य विकास विभाग के अपर आयुक्त भरत चंद्र भट्ट ने शनिवार को ब्लॉक रुड़की में पहुंचकर ग्राम्य विकास से संबंधित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक की गई। उन्होंने टोडा कल्याणपुर एहतमाल में सारा योजना से बने तालाब के कार्य और ब्लॉक परिसर में खुली बेकरी में बन रहे बिस्किट के कार्यों को सराहा। शनिवार को अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक में अपर आयुक्त भरत चंद्र भट्ट ने सभी विकास कार्यों की प्रगति रिपोर्ट देखी। उन्होंने ग्रामोत्थान रीप परियोजना और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) के सहयोग से आस्था सीएलएफ के अंतर्गत संचालित बेकरी इकाई का निरीक्षण किया। बेकरी में कार्य कर रही समूह की महिलाओं की मेहनत को भी उन्होंने सराहा। कहा कि महिलाएं इस कार्य को विस्तार दे सकती हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...