शामली, फरवरी 19 -- टोडा बिजलीघर पर भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के प्रदेश सचिव जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में किसानों ने सोमवार को विद्युत विभाग की नीतियों के विरोध में धरना प्रदर्शन किया। धरना सुबह दस बजे शुरू हुआ और शाम चार बजे तक चला। किसानों ने बिजली से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को लेकर अपनी मांगें रखीं और प्रशासन से तत्काल समाधान की गुहार लगाई। किसानों की प्रमुख मांग यह थी कि टोडा गांव में लगी 11 हजारी हाई-वोल्टेज लाइन को हटाकर केवल लाइन लगाई जाए। उनका कहना था कि गांव में नीचे लटक रही बिजली की तारें लगातार जानलेवा साबित हो रही हैं। अब तक कई लोग करंट लगने के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं। किसानों ने सरकार से मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा देने की भी मांग की। इसके अलावा, किसानों ने खेतों में स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध किया। उनका कहना था क...