शामली, फरवरी 7 -- बुधवार की देररात्रि एक बाइक सवार युवक गंगारामपुर से टोडा होते हुये बिडौली जा रहा था। रास्ते टोडा चौराहे पर शराब के ठेके के निकट बाइक अनियंत्रित होकर सडक के पास खाई मे जा गिरी ,जिससे युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुॅची और घायल को स्थानीय चिकित्सक से उपचार कराकर परिजनो को हादसे की जानकारी दी। बिडौली निवासी योगेश पुत्र नौबहार बुधवार को गंगारामपुर मे अपनी किसी रिश्तेदारी मे आया हुआ था। रात्रि के समय मे वापस लौटते समय देरी हो गई। रात्रि करीब आठ बजे जैसे ही टोडा चौराहे पर पहुॅचा तो बाइक अनियंत्रित हो गई और पास की खाई मे जा गिरी। जिससे बाइक सवार युवक के पैर मे काफी चोटे आई। आसपास के ग्रामीणो ने युवक कोे खाई से निकाला और पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने घायल का प्राथमिक उपचार कराया और परिजनो क...