चंदौली, जून 24 -- चंदौली। सदर कोतवाली के फुटियां गांव में बच्चों ने टोडस्टूल (कुकुरमुत्ता) की सब्जी बनाकर खाने से सात बच्चे बीमार हो गए। बच्चों के बीमार होने पर परिजनों ने आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल सभी बच्चों की हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है। सभी को इलाज के बाद घर भेज दिया गया। फुटिया गांव में रविवार की शाम राजीव विश्वकर्मा के घर बच्चे खेल-खेल में आपस में पार्टी मनाने के दौरान घर के बाहर उगे टोडस्टूल को मशरूम समझकर बनाए और उसको खा लिए। इसके बाद एक साथ सात बच्चे बीमार हो गए। इसमें ओम 9 वर्ष, आयुष 12 वर्ष, पीहू 2 वर्ष, रूबी 14 वर्ष, मंगलम 14 वर्ष, मेंचु 9 वर्ष और रानी 21 वर्ष शामिल रहे। सभी बच्चों के एक साथ बीमार देख परिजनों में हड़कम्प मच गया। आनन-फानन में परिजन सभी बीमार बच्चों को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। इमजर...