पीलीभीत, जुलाई 7 -- पीलीभीत, वरिष्ठ संवाददाता। मेवातपुर में ग्रामीण की जान लेने वाली बाघिन को ट्रैंकुलाइज करने की अनुमति के बाद उसकी लोकेशन पाने को विभागीय वन कर्मियों को पसीना बहाना पड़ रहा है। टोडरपुर के पास ड्रोन उड़ा कर लोकेशन ट्रेस करने का प्रयास किया गया। तय हुआ है कि ट्रैंकुलाइज विशेषज्ञ लखनऊ से लौट आएं हैं और अब बाघिन का पकड़ा जाना तय है। पिछले करीब एक माह से अमरिया और मझोला के बीच टहल रही बाघिन की लोकेशन पाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। पिछले दिनों रामपुर बौरख और भगतनिया फार्म के पास बाघिन दिखाई दी थी। अब बाघिन की लोकेशन पाने के लिए वन कर्मी हताश होकर ड्रोन का सहारा ले रहे हैं। बीते दिवस शनिवार को सड़क पार करते दिखी बाघिन के बाद अब टोडरपुर कब्रिस्तान के इर्दगिर्द वन कर्मियों ने अपना जानकारी का दायरा बढ़ाया है। जिससे उसे ...