सहारनपुर, दिसम्बर 16 -- गन्ने के बकाया भुगतान की मांग को लेकर करीब 80 दिन टोडरपुर मिल पर धरना दे रहे किसानों को मिल की ओर से कुछ राहत मिली है। मंगलवार को मिल से किए गए चीनी के उठान से मिली रकम में से 4 करोड़ 69 लाख रुपये का भुगतान किसानों के खाते में भेज दिया गया है। लेकिन किसानों ने चेतावनी दी है कि जब तक उनका पूर्ण भुगतान नहीं किया जाता तब तक वह धरना खत्म नहीं करेंगे। बता दे कि विगत पेराई सत्र का शाकुंभरी शुगर मिल टोडरपुर पर किसानों के गन्ने का 30 करोड़ 70 लाख रुपये बकाया है। मिल द्वारा भुगतान न करने पर किसानों को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा। अपने बकाया भुगतान की मांग को लेकर किसान पिछले करीब 80 दिन से मिल पर धरना प्रदर्शन भी कर रहे है। किसानों के आंदोलन के चलते डीएम मनीष बंसल ने मिल से चीनी का उठान कराया और चीनी से आने वाले...