सहारनपुर, दिसम्बर 12 -- शाकुम्भरी चीनी मिल टोड़रपुर द्वारा किसानों के बकाया गन्ने का भुगतान न किए जाने ओर पेराई शुरू नहीं करने से किसानों के सामने संकट खड़ा हो गया है। गन्ना पेराई में हो रही अत्यधिक देरी और किसानों द्वारा की जा रही मांग के चलते कमिश्नर व डीएम द्वारा भेजी गयी रिपोर्ट पर टोडरपुर मिल का 8749 हेक्टेयर क्षेत्रफल से 75.50 लाख कुंतल गन्ना जनपद के अन्य पांच चीनी मिलों को आवंटित कर दिया गया है। शुक्रवार को गन्ना विभाग द्वारा जारी आदेश में किसानों की सुविधा के लिए टोडरपुर चीनी मिल के क्षेत्र के रूहलका, हरिपुर प्रथम,शेखपुरा प्रथम,सलेमपुर गदा व टोडरपुर सेंटर को देवबन्द मिल को आवंटित किया गया है जबकि शेरमऊ मिल से पंचकुआ प्रथम, पठेड प्रथम,नयाशहर रायपुर को जोड़ा गया है। चीनी मिल बिडवी महेश्वरी कला, संगमोर, बूढ़ाखेड़ा, घुन्ना माटकी, रूहलक...