गया, मई 10 -- आमस थाना क्षेत्र के महापुर के पास जीटी रोड पर शनिवार को बाइक और टोटो के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि सांत्वना के लिए स्थानीय लोगों ने उसे सीएचसी में भर्ती करा दिया। यहां डॉक्टरों ने नब्ज टटोलते ही मृत घोषित कर दिया। डॉ. अमित कुमार ने बताया कि युवक के सिर में गंभीर चोटें आने के कारण मौके पर ही मौत हो गई थी। युवक की पहचान बांकेबाजार थाना क्षेत्र के ढिंगिला टोला केवाल निवासी इंदुल मांझी के पुत्र दिनेश कुमार (19) के रूप में की गई है। एसआई पिंकी कुमारी ने बताया कि परिजनों के आने के बाद कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए शव को मगध मेडिकल गया भेज दिया गया। कुछ स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक काफी तेज रफ्तार में जीटी रोड क्रॉस करने के लिए बाइक को मोड दिया। जिस वजह शेरघाट...