साहिबगंज, नवम्बर 30 -- पतना। बरहड़वा-बरहेट मुख्य पथ स्थित धरमपुर स्कूल के पास रविवार की सुबह करीब 8 बजे एक टोटो व स्कोर्पियो में जोरदार टक्कर हो गई। घटना में टोटो चालक बरहड़वा थाना के रतनपुर निवासी चांद्रिका प्रसाद साह गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार धरमपुर स्कूल के पास एक टोटो सड़क पर घुमा रहा था, इसी क्रम में बरहेट से बरहड़वा की ओर जा रही स्कोर्पियो से एकाएक जोरदार टक्कर हो गई। घटना में टोटो चालक टोटो से फेंका गया व गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को आस पास के लोगों की मदद से उन्हें सीएचसी बरहड़वा भेजा गया। जहां डॉ ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत देखकर बेहतर इलाज के लिए अन्यत्र रेफर कर दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही रांगा थाना प्रभारी अखिलेश कुमार यादव सीएचसी पहुंच। व घटना के संबंध में छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने दोनों ...