साहिबगंज, सितम्बर 8 -- साहिबगंज (अभिजीत राय)। जिला मुख्यालय के सभी टोटो (ई-रिक्शा) व ऑटो चालकों को नगर परिषद से नम्बर आवंटित किया जाएगा। उसी नम्बर से उस टोटो व ऑटो को पहचाना जाएगा। संबंधित टोटो व ऑटो को चलाने वाले चालकों को पहचान पत्र भी दिया जाएगा। इसके लिए जिला में 12 से 17 सितम्बर तक विशेष अभियान चलेगा। दरअसल,जिला मुख्यालय में इस समय 16 सौ से अधिक टोटो है। इनमें से कई टोटो चाइनिज कम्पनी के होने से उसके पास आवश्यक कागजात भी नहीं है। इससे पुलिस व परिवहन विभाग को ट्रैफिक नियंत्रण करने में भारी परेशानी होती है। इसी व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए नगर परिषद ने प्रत्येक टोटो के कागजात की जांच कर उसे एक नम्बर आवंटित करेगा। इसी के साथ उसके चालक को परिचय निर्गत करेगा। लाल व हरा रंग से लिखा होगा नम्बर: जिला मुख्यालय में चलने वाले इलेक्ट्रिक व सा...