पूर्णिया, दिसम्बर 9 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।टो मे बैठी महिला के गले से सोने का चेन उड़ाने वाली महिला चोर को मधुबनी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से चोरी के चेन समेत ब्लेड एवं 650 रूपये कैश बरामद किया है। गिरफ्तार महिला आरोपी कटिहार जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र की रहने वाली है। बताया जा रहा है कि महिला मधुबनी थाना के समीप एक महिला टोटो पर बैठी थी कि उसके गले से अचानक सोने का चेन गायब हो गया। शोर- शराबा सुन पहुंची पुलिस ने टोटो को रोक कर छानबीन शुरू की तो आरोपी महिला के पास से चोरी का चेन बरामद हुआ। मधुबनी थानाध्यक्ष सूरज प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार महिला को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...