कटिहार, दिसम्बर 24 -- प्राणपुर, संवाद सूत्र कटिहार-प्राणपुर एनएच 31 सड़क बस्तौल चौक पर पश्चिम बंगाल की ओर से आ रही सीएनजी टोटो को होमगार्ड के जवान द्वारा रोके जाने पर टोटो में अंग्रेजी शराब देख ग्रामीणों ने जमकर लूटपाट किया। देखते ही देखते 15 कार्टून विदेशी शराब की लूट ग्रामीणों ने कर ली। टोटो का पीछा करते हुए प्राणपुर पुलिस पहुंची तो मात्र दो कार्टून विदेशी शराब बरामद हुआ। लूटपाट के दौरान टोटो ड्राइवर फरार हो गया। प्राणपुर पुलिस टोटो को जब्त कर थाना लाई। इस संबंध में थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार महतो ने बताया कि सूचना मिली थी कि पश्चिम बंगाल से सीएनजी टोटो में विदेशी शराब जा रहा है। टोटो का पीछा करते हुए प्राणपुर पुलिस जब बस्तौल पहुंची तो ग्रामीणों द्वारा विदेशी शराब की लूटपाट कर लिया गया था।शेष बचे 18 लीटर विदेशी शराब एवं टोटो थाना पहुंची। ...