बांका, अगस्त 20 -- बेलहर(बांका), निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के गेरुआ गांव के पास टोटो और बाइक की टक्कर में चोला फाइनेंस कंपनी के मैनेजर विकल दत्ता और उनके सहायक अक्षय कुमार घोष गंभीर रूप से जख्मी जो गए। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और दोनों जख्मी को लाकर बेलहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों जख्मी को बांका सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। जबकि टोटो चालक टोटो लेकर फरार हो गया। बताया गया की मैनेजर विकल दत्ता जो नया टोला बांका से अपने सहायक अक्षय कुमार घोष के साथ चले थे और कंपनी के काम से बेलहर होते हुए गेरुआ जा रहे थे। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे टोटो से बाइक का टक्कर हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...