समस्तीपुर, नवम्बर 2 -- विभूतिपुर। थाना क्षेत्र के दलसिंहसराय-सिंघियाघाट एसएच 88 पथ के भूतेश्वर चौक के निकट शनिवार संध्या टोटो और बाइक की टक्कर में बाइक चालक युवक की मौके पर हीं मौत हो गई। वही बाइक के पीछे सीट पर बैठे एक अन्य युवक जख्मी हो गए। मृतक खानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चमरबद्धा त्रिमुहानी निवासी रामनरेश सहनी का पुत्र शिव कुमार सहनी (25) बताया गया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि उक स्थल के निकट एक ट्रैक्टर चालक ने बाइक सवार को चकमा दे दिया। इससे बाइक सवार का संतुलन बिगड़ गया और सामने से आर रही टोटो में जोरदार टक्कर हो गई और बाइक चालक शिव कुमार सहनी की मौत मौके पर हीं हो गई। इस घटना में टोटो चालक मरडीहा चौक बेलसंडीतारा वार्ड एक निवासी बालेश्वर महतो का पुत्र रामदयाल महतो (45) और बाइक के पीछे सीट पर बैठा युवक त्रिमुहानी निवासी वैद...