पूर्णिया, फरवरी 3 -- हरदा, एक संवाददाता। टोटो एवं बाइक की आमने- सामने टक्कर में बाइक सवार किशोर की मौत हो गयी। मृतक की पहचान कामाख्या स्थान टीओपी अन्तर्गत रहुआ पंचायत के वार्ड नम्बर 11 स्थित यादव टोला निवासी पवन कुमार यादव के पुत्र 17 वर्षीय आदित्य कुमार के रूप में हुई है। घटना कामाख्या स्थान टीओपी के अन्तर्गत कल्याणपुर-सतकोदरिया मार्ग पर छित्तन यादव के कामत के समीप सुबह लगभग आठ बजे की है। घटना के सबंध में बताया जा रहा है कि सुबह आठ बजे मृतक किशोर बाइक से अस्पताल में भर्ती अपने एक रिश्तेदार के लिए कबंल लेकर जा रहा था। सुबह घने कोहरे के कारण दृश्यता कम थी। जैसे छितन यादव के कामत के पास वह आया कि सामने से आ रहे एक टोटो से टक्कर हो गयी। जिससे वह गभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने उसे नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया जहां डाक्टर ने उसे मृत घ...